The government on Wednesday formally sealed the Rs 48,000 crore deal to procure 83 Tejas LCA from state-run aerospace behemoth Hindustan Aeronautics Ltd, a deal described by the government as the 'biggest' Make in India defence contract.
रक्षा के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भरता की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. बेंगलुरु में आज एयरो इंडियो शो के आगाज के साथ ही लड़ाकू विमान तेजस का रक्षा सौदा भी औपचारिक तौर पर हो गया है. 83 तेजस विमानों का यह सौदा 48 हजार करोड़ में किया गया है. बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो 2021 के आरंभ के मौके पर रक्षा मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल ने HAL के मैनेजिंग डायरेक्टर आर. माधवन को कॉन्ट्रैक्ट हैंडओवर किया.
#AeroIndiaShow2021 #TejasDeal #RajnathSingh #OneindiaHindi